भारतीय सेना (Indian Army) और चीनी सेना (PLA) के बीच नॉर्थ सिक्किम (North Sikkim) में भी हॉटलाइन (Hotline) शुरू की गई है. यह नॉर्थ सिक्किम में कोंगरा ला पर है और चीन की तरफ तिब्बती ऑटोनोमस रीजन में खांबाजोंग (Khamba Dzong ) में स्थापित की गई है. 1 अगस्त को चीनी सेना यानी पीपल्स लिबरेशन आर्मी डे भी होता है और इसी दिन इस हॉटलाइन की शुरुआत की गई. भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि इससे दोनों सेनाओं के बीच विश्वास और बढ़ेगा और बेहतर रिश्ते बनेंगे.
हॉटलाइन के उद्घाटन में दोनों देशों की सेनाओं के स्थानीय कमांडर शामिल थे. यह हॉटलाइन विभिन्न क्षेत्रों में संचार को बढ़ाने और सीमाओं पर शांति बनाए रखने में एक लंबा सफर तय करेगी. उद्घाटन में संबंधित सेनाओं के ग्राउंड कमांडरों ने भाग लिया और हॉटलाइन के माध्यम से मित्रता और सद्भाव के संदेश का आदान-प्रदान किया गया. यह दोनों सेनाओं के बीच स्थानीय कमांडरों के लिए छठी हॉटलाइन है. इससे पहले पूर्वी लद्दाख में दो, अरुणाचल प्रदेश में दो और सिक्किम में दो हॉटलाइन स्थापित की जा चुकी है. बता दें कि लद्दाख सेक्टर सहित स्थानीय स्तर पर मतभेदों को हल करने के लिए इस तरह की हॉटलाइन का नियमित रूप से उपयोग किया जाता है.