India China Talks: पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को खत्म करने के लिए भारत-चीन के बीच सैन्य स्तर की वार्ता जारी है. इसी के तहत शनिवार को दोनों देशों के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर (Corps Commander Talks) की बैठक सुबह साढ़े दस बजे मोल्दो में शुरू हुई.
उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देश के सैन्य अधिकारी हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स क्षेत्रों से डिस-एंगेजमेंट को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
इससे पहले दोनों देशों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसकी वजह से पैंगोंग झील के किनारों समेत कई जगहों से डिस-एंगेजमेंट हुआ है, लेकिन अब भी बहुत सी जगहों पर विवाद है, दोनों सेनाएं टकराव की स्थिति में हैं. इन मुद्दों पर अब 12वें दौर की बातचीत की जा रही है.