Lakhimpur: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में विरोध कर रहे किसानों (Farmer) के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के मामले ने राजनीतिक बखेड़ा खड़ा कर दिया है. इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र (Minister Ajay Mishra) का करीब 20 दिन पुराने एक बयान की खूब चर्चा हो रही है. वीडियो (Viral video) में एक सभा को संबोधित करते हुए अजय मिश्र टेनी ने कहा कि आप भी किसान हैं आप क्यों नहीं उतर गए आंदोलन में...अगर मैं उतर जाता तो उनको भागने का रास्ता नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि पीठ पीछे काम करने वाले 10-15 लोग यहां पर शोर मचाते हैं तो फिर तो पूरे देश में आंदोलन फैल जाना चाहिए था. क्यों नहीं फैला दस ग्यारह महीने हो गए? मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं सुधर जाओ नहीं तो सामना करो आकर हम आपको सुधार देंगे दो मिनट लगेगा केवल.
कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में सांसद के विरोध की वजह उनका यही भाषण था. रविवार को भी उनके इसी भाषण को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. ब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मंत्री को यह कहने की जरूरत क्यों पड़ी कि वह केवल मंत्री नहीं या केवल सांसद या विधायक नहीं हैं.