लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया. आशीष को पिछले नौ अक्टूबर को करीब 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था और वह 12 अक्टूबर से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है.
वहीं इस मामले में सरेंडर करने वाले अंकित दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही कोर्ट ने उसे 22 अक्टूबर के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, दरअसल बुधवार को अंकित दास क्राइम ब्रांच के सामने तब पेश हुआ जब उसको लेकर लखनऊ में नोटिस चिपका दिए गए थे. नोटिस के बाद ही अंकित की तरफ से सरेंडर करने की बात कही गई.
इस केस में अंकित दास के ड्राइवर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लखीमपुर हिंसा वाले दिन आशीष मिश्रा की थार गाड़ी के पीछे अंकित दास की फॉर्च्यूनर मौजूद थी. ऐसा आरोप है कि उस गाड़ी को अंकित का ड्राइवर शेखर भारती चला रहा था.
ये भी पढ़ें| Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा के साथी अंकित दास ने किया सरेंडर, किसानों को कुचलने का है आरोप