लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने आगे की रणनीति शनिवार को मीडिया के सामने रख दी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे मोर्चे ने ऐलान किया दशहरे के दिन यानि 15 अक्तूबर को पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया जाएगा. वहीं, 18 अक्तूबर को देश भर में रेल रोको का आह्वान भी किया गया है. किसान नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि देशभर के किसान 12 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकोनिया में जुटेंगे और अंतिम अरदास करेंगे. मोर्चा किसानों की अस्थि कलश यात्रा उत्तर प्रदेश में शुरु करेगा और उसके बाद अस्थियों को किसान हर राज्य में ले जाएंगे जहां उनका विसर्जन किया जाएगा.
ये भी देखें । Lakhimpur Kheri पर टिकैत ने कहा- BJP कार्यकर्ताओं का मर्डर नहीं हुआ, क्रिया की प्रतिक्रिया में मारे गए
26 अक्टूबर को किसान लखनऊ में एक बड़ी महापंचायत (Mahapanchayat) भी करेंगे कि 12 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) कूच करने का ऐलान किया है. मोर्चे की मांग है कि लखीमपुर खीरी हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा अपना पद छोड़ें और उनके बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया जाए. योगेंद्र यादव ने बताया कि देशभर के किसान 12 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकोनिया में जुटेंगे और अंतिम अरदास करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि दशहरे वाले दिन किसान पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करेंगे.