Lakhimpur Kheri Case: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने और उसके बाद हुई हिंसा की जांच अब हाईकोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में होगी. इसके लिए राज्य से बाहर के किसी रिटायर्ड हाईकोर्ट जज (High Court Judge) की नियुक्ति होगी, यूपी की योगी सरकार इसके लिए सहमत हो गई है.
इस मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार (Yogi Govt) को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने जांच की निगरानी के लिए हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राकेश कुमार जैन और जस्टिस रंजीत सिंह का नाम भी सुझाया था. कोर्ट ने कहा है कि उसे जजों की नियुक्ति पर विचार करने के लिए एक दिन का वक्त चाहिए. अब मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी.