देश के धरतीपुत्रों को जिसने भी कुचलकर मारा है,
पूछ रहा है देश, भला वो मोदी को क्यों प्यारा है?
ये लाइनें कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर '#टेनी_को_बर्खास्त_करो' हैशटैग के साथ पोस्ट की.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग पर कांग्रेस अड़ गई है. सड़क से संसद और दिल्ली से लखनऊ तक लखीमपुर कांड के आरोपियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है.
गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को अपराधी करार देते हुए उनका इस्तीफा मांगा. राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ. फिर दोनों सदनों को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. संसद के बाद ये हंगामा सड़क पर पहुंचा और कांग्रेस ने दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा के बाहर तख्तियां लेकर अजय मिश्र की गिरफ्तारी की मांग की.
ये भी पढ़ें| Lakhimpur कांड को लेकर दोनों सदनों में हंगामा...राहुल बोले- क्रिमिनल हैं मंत्री टेनी, मिले सजा