Lakhimpur Kheri कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, अंकित दास और उसके ड्राइवर को लेकर SIT की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
इस दौरान SIT के अधिकारियों ने घटना का रिक्रिएशन कराया और इससे जुड़े हर पहलुओं को जानने की कोशिश की. इसके बाद SIT ने सभी आरोपियों से करीब 1 घंटे तक गहन पूछताछ की.
उधर, आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है. बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत होगी और जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.