Lakhimpur Kheri Violence...यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई घटना का नया वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मंत्री (Minister Ajay Mishra) की तेज रफ्तार एसयूवी सड़क पर चल रहे किसानों को पीछे से रौंदते हुए आगे निकल गई. 40 सेकेंड का ये वीडियो पहले सामने आए वायरल वीडियो से बड़ा और साफ भी है. ये वीडियो केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे के उस दावे की भी पोल खोल देता है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) पर हमला किया गया था. वीडियो में कार पर कोई पत्थर या लाठी नहीं फेंकी गई.
वीडियो देखकर यही लग रहा है कि ड्राइवर अच्छी तरह से नियंत्रण में है और जानबूझकर तेज गति से एसयूवी चला रहा है. जिसकी चपेट में आकर कम से कम चार किसानों की मौत हो गई और सड़क पर मार्च कर रहे कई लोग जख्मी हो गए. इसी के बाद गुस्साए किसानों ने कारों पर हमला किया और चार लोगों को पीट-पीट कर मार डाला. बता दें कि केन्द्रीय मंत्री और उनके बेटे पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि ये कार उनकी ही थी...हालांकि उनका कहना है कि वे इस कार में मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें: फिर Varun Gandhi के निशाने पर BJP सरकार, कहा-ये संदेश न जाए कि हम क्रूर हैं