संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने लखीमपुरी खीरी हिंसा की जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट की निगरानी (supervision of SC) में दोहराते हुए 18 अक्टूबर को देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का एलान किया है. मोर्चा ने किसान संगठनों से कहा कि वो 12 अक्टूबर को मृतकों के अंतिम अरदास के दिन लखीमपुरी कांड के घटनास्थल तिकोनिया में जुटें जहां से आगे की रणनीति तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें । Lakhimpur Kheri हिंसा में मारे गए पत्रकार के घर धरने पर बैठे सिद्धू, बोले- गिरफ्तारी तक रहूंगा मौन
इसके साथ ही मोर्चा ने योगी सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग और SIT को खारिज कर दिया है. किसानों का आरोप है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा काफिले के किसी वाहन में सवार थे लेकिन इन सभी आरोपों से अजय मिश्रा ने पल्ला झाड़ा है. मोर्चा ने कहा कि पुलिस के समन के बाद भी आशीष मिश्रा फरार है जोकि काफी चिंता की बात है.