लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा में बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. वरुण ने ट्वीट कर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी घटना को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. ये कोशिश न केवल अनैतिक और झूठी है बल्कि उन घावों को फिर से कुरेदा जा रहा है जिन्हें ठीक होने में कई पीढ़ी लगीं.
ये भी पढ़ें । Congress का काशी से शंखनाद, प्रियंका गांधी की मोदी के गढ़ में 'किसान न्याय रैली' कर बड़ी हुंकार
वरुण बोले कि राष्ट्रीय एकता से ऊपर राजनीति के लाभ को नहीं रखना चाहिए. मालूम हो कि इससे पहले भी वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा का एक वीडियो पोस्ट करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की मांग की थी और इस बाबत योगी सरकार को पत्र भी लिखा था. वरुण गांधी कई बार किसानों का खुला समर्थन कर भी बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं, जिसका खामियाज़ा वरूण को बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किए जाने के तौर पर चुकाना भी पड़ा