कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शनिवार सुबह अपनी भूख हड़ताल को खत्म कर दिया. दरअसल, लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिद्धू शुक्रवार को 'अनिश्चितकालीन अनशन' पर बैठे थे और भूख हड़ताल शुरु की थी.
ये भी देखें । Gujarat BJP: गांधीनगर में बोले अमित शाह- 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी
सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के पूछताछ के लिए लखीमपुर खीरी क्राइम ब्रांच ऑफिस में पहुंचने के कुछ ही देर बाद भूख हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया. इससे पहले सिद्धू घटना में मारे गए मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचे थे और शासन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि भारत न्याय मांग रहा है, सभी सबूत होने के बावजूद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है क्योंकि वो केंद्रीय मंत्री के बेटे हैं.