विपक्ष के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद वरूण गांधी (Varun Gandhi) ने भी लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर दुख जताया है. सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं. अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने वो लेटर भी शेयर किया है जिसे उन्होंने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा है. अपने इस पत्र में उन्होंने किसानों की मौत को हत्या करार दिया है.