Mamata on Lakhimpur: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. ममता ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी यूपी में राम राज्य की बात करती है, लेकिन यहां राम राज्य नहीं बल्कि किलिंग राज्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में पहले लोगों को मार दिया जाता है, और फिर धारा 144 लगाकर लोगों को मिलने से रोका जाता है. ममता ने कहा कि ये लोग प्रजातंत्र को समाप्त करना चाहते हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने प्रदर्शनकारी किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं.