Ashish Mishra arrested: लखीमपुर खीरी हिंसा केस में UP पुलिस ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच (Crime branch) के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल जवाब हुए लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया. जानकारी के मुताबिक आशीष को हत्या, दुर्घटना में मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में गिरफ्तारी हुई है. आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में भेज दिया गया है. अब इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: आंदोलन की तैयारी में किसान, फूंकेगे PM मोदी और शाह का पुतला तो लखनऊ में होगी महापंचायत
आशीष से शनिवार को दोपहर 11 बजे शुरू हुई पूछताछ 6 लोगों ने की और 12 घंटे तक चली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आशीष से कुल 40 सवाल पूछे गए. खासतौर पर आशीष से जब पूछा गया कि 3 अक्टूबर के दिन वो दोपहर 2.36 से 3.30 बजे तक कहां था, तो इसका कोई जवाब उसके पास नहीं था.
बता दें कि आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की कार के नीचे आकर कथित तौर पर चार किसानों की मौत हो गई. ये घटना तब हुई जब लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में किसान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे. इस पूरी घटना में कुल 9 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 4 बीजेपी के कार्यकर्ता और एक पत्रकार भी शामिल हैं.