Lakhimpur violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी नरसंहार में दोषी अजय मिश्र टेनी व उसका बेटा मोनू टेनी 8 हत्याओं का दोषी है, साजिश में शामिल केन्द्रीय राज्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त कर बेटे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है. इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है.
UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. उत्तर प्रदेश दंभी भाजपाइयों का जुल्म अब और नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो उत्तर प्रदेश में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे.
BSP चीफ मायावती भी BJP सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में 3 कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा कथित तौर पर कई किसानों की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या अति-दुःखद. यह भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता को दर्शाता है जो कि इनका असली चेहरा भी है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है. किसान हूं. किसान का दर्द समझता हूं. इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए लखीमपुर जाउंगा.