Lakhimpur viral video: लखीमपुर में रविवार को हुई हिंसा (Violence) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों (farmer) को पीछे से दो गाड़ियां आकर कुचल रही है. अब इस मामले पर देश की सियासत (Politics) भी गरमा गई है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आरोपी मंत्री अजय मिश्र को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया. मंत्री के बेटे आशीष को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है. मेरे जैसे विपक्ष के नेताओं को बगैर किसी FIR या ऑर्डर के हिरासत में रखा है, मैं जानना चाहती हूं यह आदमी आजाद क्यों है?
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने tweet कर कहा, किसानो की हत्यारी गाड़ियों की रफ़्तार देखिये आदित्यनाथ जी, आपके राज में किसानो की निर्मम हत्त्या करने वाले गिरफ़्तार कब होंगे? पिछले 30 घंटे से आपने मुझे मेरे साथियों के साथ पुलिस हिरासत में रखा है. लेकिन हत्त्यारे खुलेआम घूम रहे हैं. क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है? संजय सिंह ने कहा कि आतंकवादी हैं जो गाड़ी में बैठ कर किसानों को रौंद रहे थे.
सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने कहा, 'इस वीडियो से साफ हो गया है कि योगी-मोदी सरकार यह सच्चाई पहले से जानती थी कि पूरी घटना को कैसे अंजाम दिया गया. फिर भी अभी तक ना मंत्री को बर्खास्त किया गया ना ही उसका बेटा गिरफ़्तार हुआ.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur viral video: वरुण गांधी बोले- वीडियो आत्मा को झखझोर देगा, केजरीवाल भी सख्त