Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचलने और फिर भड़की हिंसा के मामले में बवाल जारी है. निशाने पर हैं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Minister Ajay Mishra). मंत्री अजय मिश्रा की ही थार कार से किसानों को कुचला गया था. चश्मदीदों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई और फायरिंग की.
तमाम बवाल के बीच बुधवार को मंत्री अजय मिश्रा टेनी दिल्ली आए. खबर है कि उन्होंने अपने बॉस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. इसके बाद से कयासों का बाजार गर्म है. इस बीच खबर है कि गृह मंत्रालय ने पुलिस रिसर्च के प्रमुखों की वो बैठक टाल दी है जिसमें चीफ गेस्ट केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा थे.
आपको बता दें कि किसानों द्वारा दर्ज FIR में कहा गया है कि मंत्री के बेटे की थार कार ने सड़क के दोनों ओर किसानों को कुचल दिया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी खाई में लुढ़क गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. प्राथमिकी में कहा गया है कि इसके बाद मंत्री का बेटा, गाड़ी से उतर गया और अपनी बंदूक से फायरिंग करते हुए गन्ने के खेत में भाग गया. ये भी कहा गया है कि कुछ दिन पहले ही मंत्रीजी ने किसानों को धमकाया था. किसान और विपक्ष लगातार मंत्रीजी के बेटे आशीष मिश्रा की तुरंत गिरफ्तारी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिया तोहफा, दशहरा के पहले मिलेगा 78 दिन का बोनस