उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी (Lakhimpuri Kheer) में हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यहां के तिकुनिया इलाके में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प (Violence) में अबतक कुल 9 लोगों (9 died) की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में चार किसान, चार BJP कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं, और एक पत्रकार शामिल भी शामिल है, जिसने सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा (internet service) बंद कर दी गई है. यूपी के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार को लखीमपुर खीरी भेजा है. इस बीच तमाम विपक्षी दलों ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने सुप्रीम कोर्ट के जज से लखीमपुर खीरी मामले की जांच करवाए जाने की मांग की है.
दरअसल यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि डिप्टी CM की अगुवाई के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री आशीष मिश्र के बेटे की कारों का काफिला जा रहा था. इस दौरान उनकी कार से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी में सवार 4 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला और गाड़ी में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: लखीमपुर जा रहीं प्रियंका गांधी हिरासत में, बोलीं- यह किसानों का देश है BJP का नहीं
बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के गांव में वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें शामिल होने के लिए UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. किसान डिप्टी CM का विरोध करने के लिए पहुंचे थे. अजय मिश्र लखीमपुर खीरी के ही रहने वाले हैं और यहीं से सांसद हैं.