लखीमपुर हिंसा मामले (Lakhimpur Violence) में SIT की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सियारी पारा चरम पर है. बुधवार को कांग्रेस (Congress ) ने सख्त तेवर दिखाते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की. संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश कर राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि अजय कुमार मिश्रा का बेटा लखीमपुर खीरी कांड का गुनहगार है लिहाजा उन्हें तुरंत ही पद से हटाया जाना चाहिए और पीड़ितों को इंसाफ मिलना सुनिश्चित करना चाहिए.
ये भी देखें । सड़कों को लेकर संसद में भिड़े BJP-JDU सांसद, गिना डाली एक-दूसरे की नाकामियां
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनके मन में गंगा माता के लिए जरा सा भी भक्ति भाव है तो वो अजय कुमार मिश्रा को पद से इस्तीफा देने को कहें या उन्हें खुद हटाने का फैसला लें. दूसरी तरफ लखनऊ में यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा और कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और अजय कुमार मिश्रा को पद से हटाने की मांग की.
मालूम हो कि मंगलवार को SIT ने लखीमपुर खीरी कांड के आरोपियों पर लगी धाराएं बदलते हुए जांच में पाया कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी. SIT की जांच में हुए खुलासे के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.