सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri violence) में हुई हिंसा की जांच करने वाली SIT में फेरबदल किया है. टॉप कोर्ट ने इस मामले की जांच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज राकेश कुमार जैन (Justice Rakesh Kumar Jain) को सौंपी है. SIT में एक महिला समेत तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. जिन IPS अधिकारियों को शामिल किया गया है उनके नाम हैं- एसबी शिरोडकर, दीपेंदर सिंह और पद्मजा चौहान. कोर्ट ने कहा कि मामले में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखे जाने के लिए ये जरूरी कदम उठाया गया.
ये भी पढ़ें । NCR Pollution: SC ने फिर लगाई सरकारों को फटकार, कहा- टीवी की बहस ज्यादा प्रदूषण फैलाती है
कोर्ट ने साफ किया कि वो इस मामले की अगली सुनवाई चार्जशीट दाखिल किए जाने और जस्टिस राकेश कुमार जैन की ओर से स्टेटस रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही करेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से कहा था कि वो उन लोगों की मदद पर विचार करे जिन्हें अबतक कोई भी राहत नहीं पहुंच सकी है. मालूम हो कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों पर बीजेपी समर्थकों की कार चढ़ा दी थी जिसमें 4 किसानों और एक पत्रकार की मौत हुई थी. इस मामले में यूपी पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा भी शामिल है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मिश्रा की बेल अर्जी भी खारिज कर दी थी.