NCP के नेता शरद पवार ने लखीमपुर में हुई घटना की तुलना जलियांवाला कांड से की है. पवार बोले कि जलियांवाला बाग में जैसी स्थिति थी, वैसी ही आज यूपी में हो गई है. किसान ये भूलेगा नहीं और केंद्र सरकार को इस से पनपे असंतोष का सामना करना ही पड़ेगा. पवार ने आगे जोड़ा कि लखीमपुर कांड की जांच एक रिटायर्ड जज के बजाय मौजूदा सुप्रीम कोर्ट के जज करें, ताकि सच्चाई सामने आ सके. पवार ने दावा किया कि सरकार किसानों की आवाज दबा रही है लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाएंगे. पवार बोले कि हम किसानों के साथ हैं और उनकी समस्याओं का हल निकालने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.
वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी यूपी सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बुधवार तक आरोपी मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो पंजाब से लखीमपुर तक मार्च करेंगे. उन्होंने प्रियंका गांधी की गिरफ़्तारी को भी गलत बताया और इसकी भी कड़ी निंदा की.