लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP leader and MP Varun Gandhi) के रवैये से पार्टी भले ही निराश हो, मगर विपक्षी दल शिवसेना (Shiv Sena) ने वरुण गांधी के रुख का समर्थन किया है, इसके साथ ही शिवसेना ने किसान नेताओं (Farmer Leaders) को वरुण गांधी की प्रशंसा के लिए एक प्रस्ताव पारित करने की सलाह दी है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना ( saamana) में लिखा है कि किसानों की हत्या, खून का सैलाब देख इंदिरा गांधी के पोते और संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी का खून खौल उठा है, उन्होंने परिणाम की परवाह किए बिना राजनीतिक साहस दिखाया और किसानों की हत्या की निंदा की. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी (BJP) के अन्य सांसदों को फटकारते हुए पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीषण घटना के बाद उनका खून 'ठंडा हो गया' है.
बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कई बार सवाल उठाए हैं. सबसे पहले वरुण गांधी ने लखीमपुर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था और मामले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई कराने की मांग की थी। इसके साथ ही वरुण गांधी ने पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने का भी आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें: आम लोगों को हुई बंद के चलते परेशानी, फडणवीस बोले- ये महा विकास अघाड़ी का 'ढोंग'