Lakhimpur violence: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra Bandh) में आज बंद का असर मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाकों पर दिख रहा है. बेस्ट की बसें (Bus) सुबह से ही नहीं चल रही हैं. बेस्ट बस में शिवसेना (Shiv sena) यूनियन का दबदबा है और यूनियन बंद के समर्थन में है. खबर यह भी है कि बंद के दौरान बेस्ट की करीब 8 बसों को नुकसान पहुंचाया गया है. हालांकि लोकल ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से चल रहा है. शिवसेना, NCP और कांग्रेस के बंद का समर्थन मुंबई, पुणे, ठाणे और नासिक की कई ट्रेडर्स एसोसिएशन ने किया है. मुंबई, ठाणे, कल्याण डोंबिवली जैसे क्षेत्रों में सुबह से ही ऑटो और टैक्सी का संचालन प्रभावित है. यही नहीं शिवसैनिकों ने पुणे-बेंगलुरु हाईवे भी जाम कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बुलाए गए बंद को लेकर दादर सर्कल पर सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो कुछ हुआ, वो संविधान की हत्या है, कानून का उल्लंघन है और देश के किसानों को मारने की साजिश है.