केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ने कबूल किया है कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में जिस Thar कार ने किसानों को कुचला था वह उनकी थी लेकिन वे या उनका बेटा आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे. अजय मिश्रा ने NDTV के साथ बातचीत में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यदि आप उनके बेटे का कॉल रिकॉर्ड और CDR, लोकेशन जानना चाहते हैं....तो सब चेक कर सकते हैं. अजय मिश्र ने कहा कि हजारों लोग यह हलफनामा देने को तैयार है कि आशीष मिश्रा दूसरे आयोजन में शामिल था.
ये भी पढ़ें: Priyanka Gandhi ने अपनी गिरफ्तारी को बताया अवैध, कहा- 38 घंटे बाद भी UP पुलिस ने नहीं बताई वजह
अजय मिश्र ने कहा कि जहां तक वाहन की बात है तो मेरा ड्राइवर मारा गया, दो कार्यकर्ता भी मारे गए जबकि एक कार्यकर्ता बच गया. तीन कार्यकर्ता घायल हुए हैं, इसके बाद कार वहीं रुक गई थी. बाद में कार को धक्का दिया गया और इस वाहन और एक अन्य फार्च्यूनर को आग के हवाले कर दिया गया. यह लोग किसान नहीं हो सकते. ये किसानों के बीच छुपे हुए चरमपंथी हैं. इसके साथ ही केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री (Union Minister of State for Home) अजय मिश्र ने किसी भड़काऊ भाषण से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने किसानों (farmers) को सुधारने की बात कभी नहीं कही. मैंने उन लोगों को कहा था जिन्होंने भारत माता, पीएम और हमारे होर्डिंग फाड़े थे. अजय मिश्र के मुताबिक उन्होंने कहा था कि अच्छा है आप सुधर जाओ, वरना प्रशासन अपने कानूनों से तुम्हें ठीक कर देगा.