उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हिंसा प्रभावित लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का एक और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें किसानों के ऊपर एसयूवी गाड़ी दौड़ाने के बाद भड़की हिंसा में घायल एक शख्स पुलिस को पूछताछ में बता रहा है कि जिस Thar कार से किसानों को कुचला गया उसमें 'भैय्याजी' मौजूद थे.. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये 'भैय्याजी' केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Union Home Minister Mos Ajay Mishra )के शहजादे आशीष मिश्रा थे....
ये भी पढ़ें: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का ये बयान है लखीमपुर खीरी की घटना की असली वजह?
हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. रविवार को हुई इस वारदात में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. किसान संगठनों का आरोप है कि मंत्री के बेटे ने न सिर्फ किसानों को कुचला बल्कि फायरिंग भी की. दरअसल सफेद बनियान में घायल ये शख्स उसी कार में सवार में था जिसने किसानों को टक्कर मारी. ये शख्स खुद को BJP कार्यकर्ता बता रहा है.