बिहार (Bihar) में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD-Congress Gathbandhan) का महागठबंधन टूट चुका है और अब दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमले बोल रही हैं. अब इस सियासी ब्रेकअप को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बड़ी बात कही है. रविवार को एक सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि, कांग्रेस का गठबंधन क्या है? क्या हम सब कुछ कांग्रेस के भरोसे छोड़ देते?. लालू आगे बोले कि, क्या ज़मानत ज़ब्त कराने के लिए उनका साथ देते?.
वहीं, कांग्रेस ने भी लालू प्रसाद यादव पर करारा हमला बोला है. बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने कहा है कि, लालू यादव सेक्यूलर होने का ढोंग रचते हैं. जबकि बीजेपी के साथ होने के बावजूद नीतीश ज्यादा धर्मनिरपेक्ष हैं. उनका अपना अलग स्टैंड है. उन्होंने कहा कि RJD मुसलमानों की बात करती है, लेकिन सच यह है कि लालू-राबड़ी शासन काल में भागलपुर का दंगा उन्हीं के खास और मुख्य आरोपी कामेश्वर यादव ने करवाया था.