RJD सुप्रीमो और बिाहर के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Cheif Minister) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) महज 10 दिनों के अंदर बुधवार शाम पटना से दिल्ली लौट आए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से दिवाली (Diwali) से ठीक पहले उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा है. बता दें कि उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बड़ी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली (Delhi) पहुंची हैं.
गौरतलब है कि लालू यादव तकरीबन साढ़े तीन साल बाद 24 अक्टूबर को पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार की दो विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार भी किया. हालांकि इन दोनों सीटों पर लालू यावद अपनी पार्टी को जीत तो नहीं दिलवा सके, लेकिन जनता बीच उनकी लोकप्रियता देखने को जरूर मिली.