RJD सुप्रीमो लालू यादव भले ही पटना से दिल्ली लौट आए हों, लेकिन उनके लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, AIIMS में इलाज करवा रहे लालू यादव की सेहत ठीक नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव की किडनी बदली जाएगी. इसके लिए लालू-राबड़ी परिवार सिंगापुर के डॉक्टर्स के संपर्क में हैं.
हालांकि आगे उनका इलाज कहां होगा इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लालू प्रसाद यादव डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं.