बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने यानी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी पक्की हो गई है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की सगाई दिल्ली में बुधवार को ही या गुरुवार को हो सकती है. लालू परिवार ने फिलहाल रिंग सेरेमनी के वेन्यू और दुल्हन का खुलासा नहीं किया है. हालांकि तमाम मीडिया रिपोर्ट्स शादी पक्की होने के दावे कर रहे हैं.
खबर है कि इस मौके पर लालू यादव की सात बेटियां और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सगाई समारोह में लालू परिवार के बेहद खास 50 मेहमान भी शिरकत करेंगे. सगाई को लेकर लालू परिवार (Lalu family) में तैयारियां जोरों पर हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिलकर संजय राउत बोले- कांग्रेस के बिना नहीं हो सकता विपक्षी मोर्चा
बता दें कि फिलहाल राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. इससे पहले उन्होंने क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था, आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था। वे झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें लालू प्रसाद का राजनीतिक वारिस माना जा रहा है.