जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. श्रीनगर के मलूरा परिंपुरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के टॉप कमांडर नदीम अबरार (Top Commander Nadeem Abrar) और उसके साथी को ढेर कर दिया. आईजीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एक-के 47 राइफल बरामद हुई है.
बता दें कि सोमवार को ही आतंकी अबरार को गिरफ्तार किया था...जब उसे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जहां वो छिपा हुआ था उस घर में एक एक-के 47 राइफल रखी हुई है। सुरक्षा बल जब उसे रिकवर करने वहां पहुंचे तो वहां छुपे बैठे अबरार के साथी ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अबरार को गोली लग गई. वहीं जवाबी कार्रवाई में दूसरे आतंकी को सेना ने मार गिराया. आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक नदीम लावेपोरा आतंकी हमले में शामिल था. इस हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या कर दी थी.