मुंबई हमले की बरसी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा जमात-उद-दावा पाकिस्तान में पंजाब के साहिवाल शहर में एक कार्यक्रम करने जा रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में मुंबई हमले की बरसी पर जश्न मनाया जाएगा.आतंकी संगठन ने इस हमले में मारे गए 10 आतंकवादियों के लिए विशेष प्रार्थना करने को भी कहा है. बता दें कि साल 2008 में मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 9 दहशतगर्दों को भारतीय सुरक्षाबलों ने वहीं मौत के घाट उतार दिया था, जबकि एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया था, जिसे साल 2012 में फांसी दे दी गई थी.