हाथों में लाठी लिए ढोल ताशों की थाप पर झूमते ये लोग दरअसल दिवाली के जश्न में मदहोश हैं. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड (Bundelkhand Diwali) के इन लोगों का दिवाली मनाने का ये तरीका सदियों पुराना है. यहां सदियों से दिवाली के मौके पर इस लट्ठमार दिवाली (Traditional Latth Maar Diwali) का आयोजन किया जाता है. गुरूवार को भी जिले से जालौन के लोगों ने अपने इस अलग अंदाज़ में दिवाली के त्योहार को धूमधाम से मनाया.
जालौन से इस तरह से दिवाली मनाने का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, कैसे लोग मस्ती में झूम रहे हैं. एक दूसरे के साथ लाठी से अठखेलियां कर रहे हैं. ढोलक की थाप पर थिरकते एक दूसरे पर लाठियों का अचूक वार करते हुए डांस भी कर रहे हैं. हालांकि एक बार को तो देखकर लगता है कि जैसे यहां कोई जंग का मैदान सजा है. खैर, फिलहाल ये सब छोड़िये और आप भी इस लट्ठमार दिवाली (Latth Maar Diwali) के जश्न का मजा लीजिए.