Jammu Kashmir में आतंकियों पर जल्द बड़ा एक्शन होगा और पूरा हिसाब चुकता किया जाएगा. पिछले 48 घंटे में हुई 5 हत्याओं के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ये बड़ा बयान दिया. दरअसल श्रीनगर में गुरुवार को 2 शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चंद की आतंकवादियों द्वारा हत्या की गई, जिसके बाद उपराज्यपाल का ये बयान सामने आया
लगातार हत्याओं पर लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि कश्मीर में नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि श्रीनगर में आतंकियों की कायराना हरकतें लगातार जारी हैं और पिछले 5 दिन में आतंकी 7 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं.
इन्ही हत्याओं पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद ना नोटबंदी से रुका और ना ही धारा 370 हटाने से.
वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी जम्मू-कश्मीर में हो रहीं आम नागरिकों की हत्याओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार ने नया कश्मीर नहीं बल्कि एक नरक बना दिया है.
ये भी पढ़ें| Rahul Slams BJP: केंद्र पर बरसे राहुल, बोले- J&K में आतंकवाद ना नोटबंदी से रुका ना धारा 370 हटाने से