नैट...
ये तस्वीरें बिहार के गोपालगंज (Gopalganj of Bihar) की है और लोगों की भीड़ जिस गाड़ी पर टूटी पड़ी है वो शराब तस्करों की है. जी हां...बिहार में कहने को तो शराबबंदी (Liquor Ban) है है लेकिन यहां अक्सर शराब की लूट की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला मंगलवार का ही है.
दरअसल गोपालगंज के उचकागांव में शराब तस्कर बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे...तभी महैचा बाजार के पास उनकी टक्कर एक साइकिल सवार से हो गई. जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई...भीड़ ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें शराब भरी मिली...फिर क्या था...मौके पर मच गई शराब की लूट...
ये भी पढ़ें: Meghalaya में क्रिसमस के मौके पर साथ आए CM और विपक्ष के नेता, Carol गाकर किया एन्जॉय
उधर खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लोग पूरी गाड़ी खाली कर चुकेथे. दूसरी तरफ अपनी नाक बचाने के लिए कुछ घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने 8 तस्करों को पकड़ लिया. यहां गौरतलब ये भी है कि राज्य के CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को ही लोगों को शराबबंदी के फायदे समझाने वाले हैं. इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.