कन्नड़ सुपर स्टार (Kannada Super Star) पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के निधन के बाद प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) ने 31 अक्टूबर तक शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है. प्रशासन ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर रेस्तरां और वाइन शॉप समेत सभी शराब की दुकानों को दो दिनों के लिए बंद करने का निर्देश जारी किया है. 46 साल के कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के करण निधन हो गया था. जिसके बाद पूरे दक्षिण भारत के लोगों को गहरा शोक लगा है.
ये भी पढ़ें: Aryan Khan Drugs Case: पुणे में पकड़ा गया आर्यन केस में गवाह केपी गोसावी, कई दिनों से था फरार
बता दें कि अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले पुनीत ने अपने पिता की तरह नेत्र दान करने का फैसला किया था. इसके तहत डॉक्टर्स की एक टीम ने उनके निधन के 6 घंटे के अंदर ऑपरेशन कर नेत्रा दान किया.
गौरतलब है कि सुपर स्टार पुनीत राजकुमार के घर के बाहर और बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में प्रशंसकों की भारी भीड़ अपने चहेते अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी थी. फिटनेस फ्रीक कहे जाने वाले पुनीत ने शुक्रवार को जिम में दो घंटे एक्सरसाइज करने के बाद सीने में दर्द महसूस हुआ. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.