मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी करने की अपील की है. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है, शराबबंदी से राजस्व को हुई क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है. लेकिन शराब के नशे में बलात्कार, हत्याएं, दुर्घटनाएं छोटी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं भयावह हैं, जो देश और समाज के लिए कलंक हैं. बता दें उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और वह UP का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. ऐसे में उनकी मांग पर आने वाले समय में इन राज्यों और दूसरे बीजेपी शासित राज्यों में भी दबाव बढ़ सकता है.