26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा मामले में 20 और किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है. पुलिस के मुताबिक सभी नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. पुलिस को आशंका है कि ये सभी नेता विदेश भाग सकते हैं जिसे लेकर एयरपोर्ट पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है. बता दें कि इससे पहले 40 किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था. पुलिस के मुताबिक कई किसान नेता अभी तक पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं जिनमें भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत और सतनाम सिंह पन्नू जैसे नाम शामिल हैं. वहीं इस मामले में 15 नई एफआईआर भी दर्ज की गई हैं जिसके बाद अबतक कुल 59 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.