रसोई की गैस (LPG Cylinder) ने एक बार फिर आम आदमी की जेब को जलाने का काम किया है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में LPG सिलेंडर का भाव अब 834 रुपये हो गया है. इससे पहले रसोई गैस की कीमत 809 रुपये थी.
दिल्ली के अलावा कोलकाता में LPG सिलेंडर अब 861 रुपये में बिक रहा है. वहीं मुंबई में सिलेंडर की कीमत 834 रुपए तो चेन्नई में 850 रुपये है.
बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव के दौरान अप्रैल में सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था, इसके बाद मई-जून में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और अब सीधे 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जिससे आम आदमी को जोर का झटका लगा है.
यह भी पढ़ें: Amul Milk Price: आम आदमी को महंगाई का झटका, अब अमूल का दूध हुआ महंगा