Gas Cylinder: पहले पेट्रोल-डीजल और अब गैस सिलेंडर की कीमतों में लगी आग ने आम आदमी की जेब को जला दिया है. महंगाई की इस दोहरी मार से जनता त्रस्त है लेकिन इस पर लगाम लगती फिलहाल नजर नहीं आ रही है.
पिछले साढ़े 7 साल में गैस सिलेंडर के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. 2014 में 410 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर 2021 में 899 रुपए पर आ गया, यानी डबल से भी महंगा.
गैस की कीमतों में लग रही आग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 2021 में ही अब तक 205 रुपए बढ़ चुके हैं. देखें कब-कब हुई ये बढ़ोतरी-
केंद्र सरकार ने समय-समय पर दाम बढ़ाकर ज्यादातर शहरों में LPG पर सब्सिडी को खत्म कर दिया है. आम परिवार, जो एक साल में रियायती दरों पर 12 सिलेंडर का हकदार है और मुफ्त कनेक्शन पाने वाले उज्ज्वला योजना लाभार्थी, अब बाजार मूल्य का भुगतान करने को मजबूर हैं.