Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण है. विपक्ष (Opposition parties) ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में UP के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और पंजाब के डिप्टी CM सुखजिंदर एस रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देने को कहा है. बता दें बघेल और रंधावा ने सोमवार को लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की है, जहां झड़पों में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें चार किसान भी हैं.
उधर लखनऊ से लेकर लखीमपुर तक भारी पुलिसबल और PAC की कई कंपनियां तैनात हैं. इस घटना के बाद सियासत गरमा गई है. रविवार देर रात प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंचीं और उन्हें रास्ते में रोका गया.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur: योगी सरकार पर जमकर बरसा विपक्ष, अखिलेश बोले- UP भाजपाइयों का जुल्म नहीं सहेगा