अपने निराले अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में थे. यहां उन्हें आदिवासी समुदाय के जनजातीय गौरव सप्ताह कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम शिवराज ने आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ ढोल बजाया और डांस किया.सीएम के डांस करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम के साथ कई अन्य लोग भी डांस करते हुए देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि उनकी सरकार नई आबकारी नीति बना रही है, जिसमें जनजातीय वर्ग पारंपरिक रूप से महुआ से शराब बना पाएगा. उन्होंने कहा कि इस हेरिटेज शराब को बेचने का अधिकार भी जनजातियों को दिया जाएगा.