मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में एक मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट का मामला अब सुर्खियों में आ गया है. पुलिस के मुताबिक एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत सात लोग घायल हो गए हैं. उधर मुस्लिम समुदाय के पीड़ित परिवार का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उन्हें गांव खाली करने का अल्टीमेटम दिया था और इसे ना मानने पर भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. परिवार का आरोप है कि 2 महीने पहले भी उन्हें गांव खाली करने की धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर AIMIM के मुखिया असुद्दीन ओवैसी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. ओवैसी ने घटना पर सवाल करते हुए ट्वीट किया और पूछा- , सर शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के डीजीपी, क्या आप इन कट्टरपंथी गुंडो पर कार्रवाई करेंगे. क्या सरकार अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी निभाएगी?"
दरअसल आरोप है कि गांव के लोगों ने यहां रहने वाले मुस्लिम परिवारों को गांव से निकलने को कहा. इस फरमान को मानकर कुछ मुस्लिम परिवार गांव छोड़कर चले गए लेकिन एक परिवार ने जाने से इनकार कर दिया था, जिसे लेकर उनके साथ मारपीट की गई. हालांकि पुलिस का कहना है गांव में संबंधित मुस्लिम परिवार लोहे का सामान बनाने का काम करता है और इस सामान की मरम्मत को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के कारण हिंसक घटना सामने आई.