15 नवंबर को पीएम मोदी के 4 घंटे के मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) दौरे के लिए शिवराज सरकार 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी. रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने भोपाल पहुंचेंगे और जंबूरी मैदान में देश के पहले सार्वजनिक-निजी भागीदारी से बने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश सरकार 23 करोड़ में से 13 करोड़ रुपये सिर्फ जंबूरी मैदान तक लोगों को लाने के लिए खर्च करेगी.
ये भी पढ़ें । मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा पहुंची कानपुर, 14 नवंबर को वाराणसी में होगी स्थापना
आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े-बड़े पंडाल बनवाए जा रहे हैं जिसमें हफ्ते भर से 300 से ज्यादा मजदूर काम में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में 30 वरिष्ठ अधिकारियों समेत 5000 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात रहेंगे. सुरक्षा में चूक ना हो इसलिए भोपाल पुलिस होटलों में रुके हुए बाहरी व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है और किराएदारों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है.