अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला लगातार उलझता ही जा रहा है. अब इस मामले में यूपी सरकार ने SIT का गठन किया गया है, जिसमें 18 सदस्यों की टीम सुसाइड के अलावा हत्या के एंगल से भी जांच करेगी. सीओ अजीत सिंह चौहान इस टीम की अगुवाई करेंगे. पुलिस ने महंत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके शिष्य योगगुरु आनंद गिरि, लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस को महंत नरेंद्र गिरि के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) से अहम सुराग मिले हैंं. पुलिस महंत नरेंद्र गिरि की मौत से पहले छह से 10 घंटे के बीच जिन-जिन लोगों से बात हुई है उन सभी लोगों से पूछताछ करेगी. प्रयागराज पुलिस ने महंत के सरकारी गनर अजय सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. गनर अजय सिंह महंत नरेंद्र गिरि का बेहद करीबी था जिसके चलते उससे कई जानकारी मिल सकती है. वहीं खबर ये भी है कि पुलिस को एक वीडियो भी हाथ लगा है, जिसकी जांच की जा रही है.
बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की 20 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस को जांच के दौरान उनके कमरे से 8 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में उनके शिष्य आनंद गिरि (Anand Giri) आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का भी जिक्र है.