Farmer protest: शुक्रवार के दिन किसान आंदोलन का एक साल पूरा हो गया है. PM मोदी ने नए कृषि कानूनों (Farm bill) की वापसी का ऐलान भले ही कर दिया हो, लेकिन MSP समेत दूसरी मांगों को लेकर किसान शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान बड़ी संख्या में गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर (Singhu, Ghazipur and Tikri border) पर इकट्ठा हुए. हरियाणा के बहादुरगढ़ में 7 एकड़ क्षेत्र में किसान महापंचायत हुई. जिसमें पंजाब से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन को एक साल पूरा, टिकैत बोले- MSP पर कानून बिना आंदोलन नहीं होगा खत्म
इसके अलावा टीकरी बॉर्डर पर अन्य दिनों की तरफ किसानों का मंच सजा और वहां एक साल पूरा होने पर आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर किसानों द्वारा सिंघु बॉर्डर पर पिज्जा लंगर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर किसान बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर पर इकट्ठा हुए हैं.
बता दें 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद से ही किसानों के जत्थे लगातार टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक हजारों की संख्या में और भी किसान टीकरी बॉर्डर पर पहुंचे हैं.