Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश के कारण हाहाकार मचा है. राज्य के मराठवाड़ा इलाके में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश और बाढ़ (Flood) की वजह से 10 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा 200 से ज्यादा मवेशियों के बहने और कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की भी बात सामने आई है. साथ ही कई एकड़ में खड़ी फसल भी नष्ट हुई है.
जानकारी के मुताबिक नागपुर-नांदेड़ मार्ग पर बस के फिसलने से एक व्यक्ति की मौत और 3 लोग लापता हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) के चलते मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान के कारण कम दबाव का क्षेत्र तैयार बना है, जिसका प्रभाव अगले 48 घंटे तक राज्य के कई इलाकों में दिखाई पड़ेगा.
इसके अलावा मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में 29 और 30 सितंबर को भारी बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट भी जारी किया है.