महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में नेवले पुल के पास शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा (Road accident) हुआ, जिसमें कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. पुणे के दक्षिण इलाके में हुए इस हादसे में में 4 लोगों की मौत गई है. जबकि करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर है.
बताया जा रहा है ब्रेक फेल होने की वजह से बेंगलुरु से मुंबई की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसके बाद एक के बाद एक कर कई गाड़ियां टकरा गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.