महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) ने उन सभी खबरों को निराधार बताया है जिनमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उनकी करीब एक हजार करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की बात कही जा रही है. पवार ने कहा कि उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से संपत्ति सीज करने का कोई भी नोटिस नहीं मिला है. हालांकि पहले ऐसी ख़बरें थी महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अब डिप्टी सीएम अजित पवार पर आयकर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है और इस कड़ी में उनकी पांच संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें । Jharkhand के धनबाद में केबल लुटेरों ने बोला धावा, गोलीबारी में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर घायल
इसी बाबत उनके वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी कर कहा है कि पवार परिवार से संबंधित संपत्तियों की कुर्की की मीडिया रिपोर्ट निराधार और भ्रामक है. न तो हमें कोई नोटिस मिला है और न ही कोई संपत्ति कुर्क हुई है. मालूम हो कि अजित पवार लंबे समय से IT के निशाने पर हैं और इस बाबत अक्टूबर महीने में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अजित पवार के रिश्तेदारों और दो रियल एस्टेट ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.