अपनी मांगों को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के रेजिडेंट डॉक्टर्स शुक्रवार से स्ट्राइक (strike) पर हैं. ट्यूशन फीस (tuition fees) माफी का वादा पूरा ना होने से लेकर हॉस्टल्स में बुनियादी सुविधाओं में कमी के चलते हड़ताल का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र रजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (Maharashtra Resident Doctors Association) ने कहा कि जब तक सारी मांगों को मान नहीं लिया जाता है, तब तक ये स्ट्राइक जारी रहेगी. इस दौरान, हॉस्पिटल्स की ओपीडी सर्विस (OPD Service) बंद रहेगी. तो वहीं, इमरजेंसी सर्विस (emergency service) जारी रहेगी. बता दें करीब 5 हजार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं.
एसोसिएशन प्रसिडेंट डॉ. डी.डी पाटिल (Dr. DD Patil) ने कहा कि जब तक राज्य सरकार की ओर से लिखित आश्वासन नहीं आता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने रेजिडेंट्स डॉक्टर्स को आश्वासन दिया था. हालांकि, इसपर अब तक अमल में नहीं लाया जा सका है.